मुख्य समाचार
मुरैना थाना देवगढ पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध चम्बल के रैत से भरी ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
मुरैना थाना देवगढ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से अवैध चम्बल रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है रेत को पल्ली मे ढंककर ले जा रहै ट्रैक्टर ट्रोली को रोका पल्ली को उठाकर देखा तो उस रेत भरा हुआ था। बाद ट्रेक्टर ट्रोली कीमती करीबन 700000 रु. को विधिवत जप्त किया आरोपी के बिरूद्ध दंण्डात्मक कार्रवाई की गई है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवगढ उनि अरुण सिह कुशवाह, आरक्षक भरत परमार, आरक्षक चन्द्रवीर सिह, आरक्षक दिलीप, आरक्षक गजेन्द्र सिह का सराहनीय योगदान रहा।
