मुख्य समाचार
रायपुर। राष्ट्रीय एकता शिविर के युवाओं ने गोशाला में बहाया पसीना चंबल अंचल के युवकों की युवा शिविर में रचनात्मक सहभागिता।
( एड. दिनेश सिकरवार) रायपुर -छत्तीसगढ़ युवाओं में श्रम संस्कार जनसरोकार के कामों से रचनात्मक कार्य करते हुए संस्कार देने का सशक्त माध्यम सामूहिक श्रम है जिसके दर्शन छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे युवा शिविर के शिविरार्थियों ने गौशाला में कई प्रकार के काम सामूहिक श्रम के दौरान हुए।गौशाला की साफ सफाई, गोबर ,चारा आदि की 2 घंटे तक सफाई की जिसमें ग्वालियर से युवराज यादव के नेतृत्व में भाग एक दर्जन से अधिक युवाओं ने भाग लिया। श्रमदान के प्रारंभ में राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रन सिंह परमार ने श्रमदान के गीत से किया जिसमें उन्होंने "मेहनत सेवा राम की मेहनत भक्ति राम की " के गीत के साथ श्रमदान का शुभारंभ किया।छत्तीसगढ़ में गोधन योजना के अंतर्गत गाय के गोबर से विकास के हुनर को सीखने का अभिनव प्रयोग हो रहा है, आज के श्रमदान में युवाओं ने गाय के गोबर से वरमी कंपोस्ट तैयार करने के लिए कंपोस्ट पिट बनाने एवम खाद बनाने अनुभव प्राप्त किया । आज के शिविर का प्रारंभ तीन देशों के ध्वज बंधन के साथ प्रारंभ हुआ भारत के ध्वज का बंधन छत्तीसगढ़ के यूनिसेफ प्रमुख श्री जॉब जकारिया ने किया।ज्ञातव्य है इस शिविर में भारत के २७ राज्यों के युवाओं के अलावा नेपाल,एवम इंडोनेशिया के युवा भी भाग ले रहे हैं । आज के बौद्धिक चर्चा में तमिलनाडु,केरला, पांडिचेरी, मध्यप्रदेश ,दिल्ली, छत्तीसगढ़,बिहार,असम, त्रिपुरा, हरियाणा के युवाओं ने भाग लिया। आज की सांस्कृतिक संध्या में भारतीय संस्कृति अदभुत छटा बिखर गई। राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रन सिंह परमार ने बताया कि यह शिविर पूज्य भाई जी के जन्म ९४ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में भाई जी दिवस के रूप में मनाया जायेगा।७ फरवरी २०२३ को भाई जी का जन्म दिन राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित किया जायेगा।
