मुख्य समाचार
एक पौधा एक संकल्प शिक्षा और वृक्ष
मुरैना। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निटहरा विकासखंड जौरा में श्री डी.के शर्मा जी ,(डी.पी.सी) मुरैना के सानिध्य में श्री संदीप शर्मा जी एल.आई.सी विस्तारक अधिकारी के द्वारा छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर बालिकाओं को वृक्षों के महत्व,पर्यावरण के संतुलन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा तथा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे की जाती है इस पर टिप्स दिए गए| श्री संदीप शर्मा जी प्रत्येक रविवार को अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण करते है और उन्होंने संकल्प लिया है तथा कई दिनों से वे वृक्षारोपण कार्य कर रहे हैं आज श्री संदीप शर्मा जी का जन्मदिन है इस अवसर पर छात्रावास की बालिकाओं ने उनके दीर्घायु की ठाकुर जी से प्रार्थना कर उन्हे बधाई दी डी.के शर्मा जी ने कहा 🌲पर्यावरण वह परिवेश है जहां हम रहते हैं जीवित रहते हैं ओर फलते- फूलते हैं।। 🌲शभी संजीवन के अस्तित्व के लिये स्वच्छ वायु व वातावरण परम आवश्यक है।। इस अवसर पर रामनरेश डण्डोतिया ने कहा 🌲मानव यदि पेड़ों का उपकार भूल जाएगा तो आने वाले समय में जीव बड़ा ही पछतायेगा |। 🌲पर्यावरण हमारे जीवन की शभी मूलभूत चीज़ें प्राप्त करने में सहायता करता है।। प्रभारी श्रीमती उर्मिला सेमिल एवं शभी स्टाप ओर बच्चे उपस्थित रहे ।।
