मुख्य समाचार
बेंगलुरु। गायक हरसुख लटियाल का बेंगलुरु में हुआ भव्य स्वागत ।
बेंगलुरु, मारवाड़ राजस्थान के स्टार भजन गायक कलाकार हरसुख लटियाल का बेंगलुरु पहुंचने पर प्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया! उल्लेखनीय है कि कलाकार हरसुख लटियाल बेंगलुरु में आयोजित कई भजन संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए बेंगलुरु आए हैं! लटियाल का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया!
