बाइक की टक्कर से छात्र गम्भीर रूप से घायल

श्रावस्ती। पढ़ाई करने विद्यालय जा रहे छात्र को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की ओर से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गंगापुर निवासी किशोरी लाल गुप्ता का बारह वर्षीय पुत्र अर्जुन गुप्ता शनिवार की सुबह घर से वीरगंज स्थित विद्यालय में पढ़ने जा रहा था। वीरगंज स्थित अस्पताल चौराहे के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने छात्र को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। वहीं बाइक की टक्कर से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी परिजनों को देने के साथ ही निजी वाहन से घायल छात्र को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। लेकिन परिजन घायल छात्र को इलाज के लिए बहराइच लेकर चले गए।