मुख्य समाचार
मुरैना टाउन हॉल में 10 मार्च से श्री राम कथा का आयोजन।
मुरैना। आगामी 10 मार्च को मुरैना टाऊन हॉल में भव्य एवं संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है।कथा वाचक श्री अयोध्या दास जी महाराज अयोध्या धाम होंगे कथा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी इस कथा के आयोजक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया है कि सभी धर्म प्रेमी सपरिवार श्री राम कथा का श्रवण कर जीवन को कृतार्थ करें।
