मुख्य समाचार
भोपाल। प्रदेश सरकार प्रदेश के फार्मासिस्ट समुह को बड़ी सौगत देने की तैयारी में ।
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अम्बर चौहान ने बताया कि आईपीए लगातार प्रदेश सरकार से मांग कर रहा था और फार्मासिस्ट की मांगों के निराकरण के लिए विभाग के आयुक्त, स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव, एवं मुख्य सचिव मप्र शासन से भी मुलाकात कर लंबी चर्चा की गई ।विगत दिनों स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के साथ मिल कर आंदोलन भी किया गया था। आईपीए के लगातार प्रयासो से सरकार में बैठे आला अधिकारियों की नींद हराम हुई और उन्होंने फार्मासिस्ट की मांगों के निराकरण का प्रस्ताव सरकार को भेजा सूत्रों के मुताबिक निम्न मांगों का निराकरण हो रहा है*1--संविदा फार्मासिस्ट को नियमित फार्मासिस्ट के वेतनमान का 90% वेतनमान दिया जाएगा* , जो कि माननीय मुख्यमंत्री जी 2018 मैं ही घोषित कर चुके है। एवं नियमित फार्मासिस्ट की भांति अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। *2- फार्मासिस्ट का पदनाम बदल कर Pharmacy Officers किया जाएगा ।**3- फार्मासिस्ट का वेतनमान केंद्र के समान किया जाएगा। केंद्र में फार्मासिस्ट का वेतनमान 2800 ग्रेड पे से शुरू है।**उपरोक्त दो मांगों के आदेश तो आगामी एक दो सप्ताह में हो जाएंगे।*बाकी वेतनमान के आदेश भी फरवरी अंत तक हो जाएगा ।इस प्रकार से इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सतत एवं अथक प्रयासों से 2023 में प्रदेश के फार्मासिस्ट साथियों को ये बड़ी सौगत मिलने वाली है। इसमे स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कौरव की भी अहम भूमिका रहेगी जिन्होंने लगातार अधिकारियों पर दबाव बनाने का काम किया ।जल्दी ही आईपीए मप्र उक्त आदेश निकलने के बाद भोपाल मे एक बड़ी बैठक कर के प्रदेश के हजारो फार्मासिस्ट भोपाल के एकत्रित होकर सरकार को धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन करेगा जिसमें प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जी एवं विभाग के आला अधिकारियों को बुलाकर सम्मान एवं आभार प्रकट किया जाएगा। *अम्बर चौहान**प्रदेशाध्यक्ष आईपीए म.प्र.**प्रदेश प्रवक्ता स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ।
