मुख्य समाचार
मुरैना में अपराधियों में पुलिस का भय ख़त्म।
मुरैना में आय दिन कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ हादसे होते रहते हैं कहीं आपसी झगड़े में गोली चल रही है कहीं मर्डर हो रहे हैं कही एटीएम टूट रहे हैं और रेत माफिया तो फल फूल रहे हैं एक दिन ढोल बजाकर कार्रवाई की गई दूसरे दिन वही से तमाम रेत की ट्रोली निकल रही है आज मुरैना गांव में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया हिंदूवादी संगठनों की एकता की बजय से पुलिस को कार्रवाई करना पड़ी अगर अपराधियों में भय होता तो कोई अपराधी अपराध करने से पहले सो बार सोचता रेत माफिया के बिषय में सीएसपी अतुल सिंह से पूछा की कांग्रेस रेत माफिया पर की गई कार्रवाई को मज़ाक में ले रही है तो सीएसपी अतुल सिंह बोले पत्रकार चाहते हैं कोई पुलिस वाला मर जाऐ तब सही कार्रवाई हुई पुलिस बांटती है व्यर्थ में ज्ञान नही देती अपराधियों पर ध्यान।
