मुख्य समाचार
भिंड। थाना प्रभारी उमरी ने चैकिंग के दौरान अवैध रेत से भरे हुए 1 ट्रैक्टर 2-ट्रॉली को पकड़कर थाने में किया बंद।
भिण्डI उमरी के थाना प्रभारी मनोज राजपूत अपने पुलिस बल के साथ में कस्बा भ्रमण पर निकले थेI भ्रमण के दौरान उन्होंने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत 1 ट्रैक्टर-2 ट्रॉली रेत से भरे हुए दिखे, तो उन्होंने पुलिस बल के सहयोग से उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा उन्होंने ट्रेक्टर चालक से रॉयल्टी दिखाने को कहा जिसमे उनके पास रॉयल्टी का न होना पाया गया, जो अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे थे, ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर थाने पहुचाया गया, पुलिस आगे की कार्यवाही कर रहीं हैI
