मुख्य समाचार
मुरैना। शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर 12 फरवरी को होगा- जिला मुख्यालय पर विशाल धरना, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला बैठक संपन्न।
(पवन सिंह परिहार) म प्र शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले की बैठक की गई जिसमें जिलाध्यक्ष पवन सिंह परिहार की अध्यक्षता में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर 12 फरवरी 2023 को दोपहर 2 बजे से अपनी 3 सूत्रीय मागों को लेकर म प्र शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा ततपश्चात रैली निकालते हुए माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा जाएगा, जिला अध्यक्ष परिहार ने बताया कि सहायक शिक्षकों को विगत 30 वर्षो से कोई भी पदोन्नति नही मिली । प्रदेश मे सहायक शिक्षकों के पदनाम न देने , पुरानी पेंशन लागू न करने एवम अध्यापकों को नियुक्ति दिनांक से बरिष्ठता न देते हुए वर्ष 2018 से नई नियुक्ति मानना एवं क्रमोन्नति को लेकर शिक्षक एवं अध्यापकों मे सरकार के प्रति भारी आक्रोश है और सरकार को भी समजना होगा कि यही वह शिक्षक है जिसको सभी लोग राष्ट्र का निर्माता कहते हैं यदि राष्ट्र का निर्माता ही भूखा होगा तो ऐसे देश की उन्नति कैसे होगी। जिलासचिव राम अवतार सिंह सिकरवार ने कहा है कि सभी तहसील,विकासखंडऔर नगर अध्यक्ष आगामी 12 फरवरी को होने वाले धरना-प्रदर्शन को जोरदार तैयारी करें जिससे सभी शिक्षकों को उनका हक उन्हें मिल सके । प्रत्येक संकुल एवं जन शिक्षाकेंद्र तक नियमित बैठक होवे जिसमे सभी पदाधिकारियों को सम्मिलित होकर अपनी लडाई के लिए रणनीति बनाई जा सके साथ ही सभी पदाधिकारियों को अपने मीडिया के मित्रो से सम्पर्क कर विज्ञप्ति जारी रखना चाहिए । एवं ज्यादा से ज्यादा प्रचार एवं प्रसार करें जिससे शिक्षकों की संख्या अधिक से अधिक हो ।हमें आशा एवं विश्वास है कि इस बार हम सभी शिक्षक साथियों को सफलता जरूर मिलेगी और हम सबको साथ खड़े होकर इस लड़ाई को लड़ना है साथ ही सभी संगठन प्रमुखों से अपील है कि आप सभी चंबल की इस धरा पर एकता का परिचय दें।अन्यथा अभी नही तो कभी नही । शांति मंत्र एवं ओम के उच्चारण के साथ बैठक का समापन किया गया। आज की बैठक में मुख्य रूप से अपील करने वालों में प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्यामवीर सिंह राठौड ,प्रांतीय सचिव रामबरन सिंह सिकरवार, संगठन मंत्री गोपाल सिंह परमार रामबल सिंह सिकरवार,तृतीय कर्मचारी संघ के जिलाअध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर, डाइट प्राचार्य हरीश तिवारी, प्राचार्य श्याम सिंह भदोरिया,प्राचार्य श्याम सिंह तोमर, विमलेश यादव,डीएस सिकरवार, देवेंद्र सिंह सिकरवार जगदीश शर्मा,श्रीनिवास शर्मा, अखिलेश उपाध्याय अमरकांत शर्मा सीडी पिप्पल, अवधकिशोर त्यागी, शिवराम कुशवाह लक्ष्मीनारायण शिवहरे, महेश गुप्ता, महेश व्यास धर्मेंद्र राजावत कपिल भारद्वाज धर्मेंद्र भारद्वाज, धर्म सिंह अंबाह, अंगद सिंह तोमर केके शर्मा,प्राण सिंह तोमर, रामअवतार सिंह सिकरवार पुष्पराज सिंह धर्म सिंह पोरसा, अशोक सिंह तोमर संदीप सिंह ब्रजकिशोर सिंह तोमर,राम लक्ष्मण सिंह परिहार, भूरेलाल शर्मा, जगेंद्र सिंह जादौन, नरेश सिंह,जेपी शर्मा,दिग्विजय सिंह जादौन,संदीप,पुष्पसागर सिंह, कृष्णमोहन, अशोक सिंह जादौन धर्मेंद्र सिंह जादौन, रमन शर्मा, नितेंद्र सिंह सिकरवार, विनोद शर्मा,राहुल राजोरिया, आदि सभी शिक्षकों के द्वारा अपील की जाती है
