मुख्य समाचार
मुरैना। पुलिस बेखबर मंदिर में दानपेटी चोरी ।
मुरैना शहर के ह्रदय स्थल हनुमान चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से दानपेटी चोरी हुई आज सुबह हनुमान चौराहा पर हनुमान मंदिर के पुजारी सुबह 5:30 बजे पूजा करने आए तो देखा कि मन्दिर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और दानपेटी गायब है। सोचने वाली बात यह कि जहां रात में भी लोगों का आना जाना लगा रहता है और पुलिस भी मौके पर मौजूद रहती है उसके बाद भी बड़ी ही आसानी से चोरी हो गई। पुजारी जी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
