मुख्य समाचार
मुरैना। प्रशासन द्वारा अवैध रेत के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही।
मुरैना जिला प्रशासन एवं पुलिस की अवैध रेत के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही कलेक्टर अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी द्वारा अवैध रेत के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही में खनिज विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग को संयुक्त कार्यवाही हेतु लगाया गया। चम्बल नदी से प्रतिबंधित रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिये अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया, एसडीएम श्री एलके पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, एसडीओपी बानमौर दीपाली चंदोरिया, डीएसपी एजेके सुरेन्द्र सिंह तोमर, यातायात प्रभारी श्री अखिल नागर एवं जिले के सभी थाना प्रभारी लगभग 200 की संख्या में पुलिस बल संयुक्त कार्यवाही थाना सिविल लाईन क्षेत्र मुख्य मार्ग पर दो ट्रेक्टर जिसमें एक स्वराज 735 एफईई नीले रंग का जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं है। मय रेत भरी ट्रोली को जब्त कर आरोपी चालक राघवेन्द्र पुत्र भानूप्रताप गुर्जर उम्र 21 साल निवासी गडोरा थाना सरायछौला एवं दूसरा ट्रेक्टर न्यू सोनालिका को मय ट्रोली जिसमे चम्बल की रेत भरी है, को जप्त किया गया। आरोपी चालक रामवरन पुत्र प्रताप सिंह यादव उम्र 36 साल निवासी हाऊस नंबर 24 नायकपुरा दुसनावली गिर थाना पुरानी छावनी ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया। अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान अन्य रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली वाले पुलिस एवं प्रशासन की कार्यवाही देखकर भाग गये। पुलिस की कार्यवाही के दौरान काली गिट्टी के अवैध डम्फर को जप्त कर एवं आरोपी चालक हवीव पुत्र हुसैनी खान उम्र 30 साल निवासी रुनीपुर रोड़ जौरा, दूसरे डम्फर को जब्त कर आरोपी चालक पुष्पराज पुत्र राजेश राजावत उम्र 27 साल निवासी ब्लॉकपुरा जौरा को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीवद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही से रेत का अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है। यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
