मुख्य समाचार
मुरैना। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती संजू शर्मा ने मुरैना जिले के रामपुरकंला_ब्लॉक, सबलगढ़ ब्लांक पहाड़गड़ ब्लाॅक टेंटरा ब्लॉक में महिला कांग्रेस की मीटिंग ली ।
मुरैना जिला महिला कांग्रेस कमेटी मुरैना ग्रामीण की जिलाध्यक्ष श्रीमती संजू शर्मा ने मुरैना जिले के रामपुरकंला_ब्लॉक, सबलगढ़_ब्लाॅक पहाड़गड़_ब्लाॅक टेंटरा_ब्लॉक में महिला कांग्रेस की मीटिंग ली । और हाथ_से_हाथ_जोड़ो_अभियान को चलाने के लिए निर्देशित किया एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर #चारों ब्लॉक के #प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त कर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प दिलाया। मीटिंग के दौरान ब्लॉक अध्यक्षों एवं महिला पदाधिकारियों द्वारा जो स्वागत सम्मान किया गया । उसके लिए श्रीमती शर्मा ने उन का तहे दिल आभार व्यक्त करती किया । इस दौरान रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रजनी शर्मा,पहाड़ गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सरोज आदिवासी,सबलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मीरा बाई कुशवाह, टैंटरा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती शशि कैमोर एवं साथ में सभी ब्लॉक महिला कांग्रेस की पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
