गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन संकलित

महराजगंज। सोमवार को होने वाला गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगभग-लगभग पूरी तैयारियां अंतिम दिशा की ओर हैं।जिला प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रविवार को जनपद के सभी चुनाव केंद्रों का दौरा किया तथा निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों को ठहराने के लिए समुचित व्यवस्था किया जाय।मतदान परिसर में किसी प्रकार का राजनीतिक प्रचार-प्रसार न हो राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटो द्वारा अपने काउंटर मतदान स्थलों से कम से कम 200 मीटर के दूरी पर लगाये जायेंगे।आगे कहा कि चुनाव अत्यंत महत्वपूर्व और संवेदनशील मामला हैं इसमे किसी भी प्रकार का लापरवाही क्षम्य नही किया जाएगा डियूटी पर लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे।लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।