मुख्य समाचार
मुरैना बसपा” नेता “इंजी. सर्वेश सिकरवार” (खिडोरा ) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
मुरैना "बसपा" नेता "इंजी. सर्वेश सिकरवार" (खिडोरा ) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन "बसपा" नेता "इंजी. सर्वेश सिकरवार" (खिडोरा ) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन का तीसरा राउंड आज "पहाड़गढ़" के "कन्हार" में आयोजित किया गया। मैराथन दौड़ में क्षेत्र के सभी युवाओं ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया। और युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर आए "हेम सिंह गुर्जर" को मैडल ₹3100 नगद, दूसरे विजेता "रवि गुर्जर" को मेडल व 2100 का नगद इनाम तथा तीसरे विजेता "दीपक बघेल" को मेडल व 1100 का नगद पुरस्कार दिया गया। वही साथ अन्य 7 लोगों को ₹500_500 एवं मेडल का सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। सभी विजेताओं का हार फूल की माला पहना कर भी स्वागत किया गया।। इस अवसर पर होलू मास्टर, महेश सिकरवार, एडवोकेट शैलेंद्र सिकरवार (तिंदोखर), उत्तम सिकरवार, ओपी सिकरवार, अतर सिंह तोमर , संजय, राधे सिकरवार ,गोलू सिकरवार, घनश्याम राजावत, मोनू तोमर ,आकाश, कुलदीप, धीरज सिकरवार, कुलदीप तोमर, पीतम सिकरवार, चिंटू सिकरवार ,रिंकू तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।। इसी प्रकार 29 जनवरी को तिंदोखर व 30 जनवरी को कोल्हूदाडा में "सर्वेश सिकरवार" बसपा नेता द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन कराया जाएगा।। और मैराथन दौड़ का फाइनल 2 फरवरी को खिडोरा में आयोजित किया जाएगा।।
