मुख्य समाचार
सुबह देश राज्यों की बड़ी खबरें
1* सर्वे अगर आज चुनाव हुए तो एनडीए की सरकार, एनडीए को 298, यूपीए को 153 और अन्य को 92 सीटें मिलने की संभावना जताई है. वोट प्रेतिशत की बात करें तो एनडीए को 43, यूपीए 29 और अन्य को 28 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना जताई है.*02* भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन?इस सवाल के जवाब में 52 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी, 14 प्रतिशत ने राहुल गांधी, 5 प्रतिशत ने अरविंद केजरीवाल और 3 प्रतिशत ने अमित शाह का नाम सुझाया है*3* एनडीए को फायदा हो रहा है?इस सवाल के जवाब में कहा गया कि असम में 14 सीटों में 12, तेलंगाना में 6, पश्चिम बंगाल में कुल 42 में से 20 सीटें मिल सकती हैं. यूपी में कुल 80 में से 70 सीटें मिल सकती हैं*4* किन राज्यों में यूपीए को फायदा?कर्नाटक में यूपीए को 17 सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में भी बड़ी सफलता मिलते दिख रही है. यहां इस बार 34 सीटें मिल सकती हैं. बिहार में इस बार बंपर बढ़ मिलते दिख रही है. यहां इस बार 25 सीटें मिल सकती हैं.*5* विपक्ष का बेहतर नेता कौन? सर्वे में केजरीवाल टॉप, राहुल गांधी से बहुत आगे; ममता को भी पछाड़ा*6* ज्ञानवान लोगों का देश बनाएंगे...', बोले RSS चीफ मोहन भागवत, झंडे के तीन रंगों का किया जिक्र*7* गणतंत्र दिवस के मौके पर RSS प्रमुख बोले- स्वतंत्रता और समानता के लिए बंधुता जरूरी, इसलिए संविधान में जोड़ा गया बंधुभाव*8* 'भारत विश्व में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है...', गणतंत्र दिवस पर व्लादिमीर पुतिन, इमैनुएल मैक्रों और बेंजामिन नेतन्याहू ने दी बधाई*9* बजट के पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित हुआ 'हलवा समारोह', FM निर्मला सीतारमण ने अपने हाथों से सबको बांटा हलवा,बजट डॉक्यूमेंट की छपाई होगी शुरू*10* दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन लॉन्च, बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी; सरकारी अस्पताल में 325 और निजी में 800 रुपए देने होंगे*11* बेहतरीन कार्य के लिए CISF के 37 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया गया सम्मानित*13* चुनाव से पहले अशोक गहलोत ने फिर दिखाए तेवर, बोले- 2018 में मेरी वजह से सत्ता में लौटी थी कांग्रेस*14* मुख्यमंत्री गहलोत ने पायलट या उनके बयानों का नाम लिए बगैर कहा कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मोदी लहर का सामना करना पड़ा, लेकिन छह महीने बाद लोगों को गहलोत सरकार की उसके कार्यों के कारण याद आने लगी*15* राजस्थान: बीजेपी के पोस्टर में वसुंधरा राजे की फिर हुई वापसी, समर्थकों में जगी उम्मीद,कि वह साल के अंत में होने वाले चुनाव में CM उम्मीदवार होंगी.*16* कर्नाटक में बीजेपी की खिसकने लगी दीवार तो पीएम मोदी से लेकर नड्डा तक को याद आए 'येदियुरप्पा*17* भ्रष्टाचार, गुटबाजी और छवि की चिंता से जूझ रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ रही है*18* कोविड के बावजूद भी भारत का दमखम बरकरार, विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर*19 भारत ने एशियन गेम्स चैंपियन जापान को 8-0 से रौंदा, हरमनप्रीत-अभिषेक ने दो-दो गोल दागे
