मुख्य समाचार
मुरैना वार्ड 40 में युवा प्रबोधन मंच के साथियों ने किया रामधुन का आयोजन,
मुरैना वार्ड 40 में अखण्ड रामधुन का आयोजन किया जा रहा है, जिला समन्वयक संदीप बेसला ने बताया की गुरु महाराज पटिया बाले की आज्ञानुसार घर घर रामधुन का आजोजन किया जा रहा है, इस युग में राम नाम ही मानव कल्याण का एक मात्र मूल मंत्र है, इस शुभ अवसर पर रामधुन में कल्याण सिंह बाबूजी, डा, रामकुमार सिकरवार,रामप्रकाश राजौरिया, रवींद्र मवाई, कृष्णपाल सिकरवार ,पवन शर्मा, बंटी सिकरवार, शशिकांत शर्मा ,सुधीर प्रजापति,कुलदीप भदौरिया,आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें ,
