मुख्य समाचार
दतिया को मिली आज कई ऐतिहासिक सौगातें।
दतिया। झांसी ग्वालियर हाईवे रोड से पीतांबरा चौराहे होते हुए बम बम महादेव मंडी रोड होते हुए सेवढा चुंगी तक बनेगा करोड़ों रुपए की लागत से ओवर ब्रिज पुल* साथी भाजपा कार्यालय हाईवे से न्यू कलेक्ट्रेट तक एप्रोच रोड का होगा निर्माण साथी *पीतांबरा मंदिर से हवाई पट्टी तक उनाव रोड का होगा निर्माण और होगा सौंदर्यीकरण* गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी के प्रयास से दतिया को मिली बहुत बड़ी सौगाते है
