गैस सिलिंडर से लगी आग, चार झुलसे

सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव में बृहस्पतिवार रात खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में रिसाव से आग लग गई। उसकी चपेट में आकर चार लोग झुलस गए। एक वृद्ध महिला को जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जबकि तीन अन्य खतरे से बाहर हैं
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव निवासी पूनम मिश्रा (36) प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार रात खाना बनाने जा रही थीं। गैस सिलिंडर में कहीं से रिसाव के कारण जैसे ही लाइटर जलाईं किचन में आग फैल गई। जबतक लोग कुछ समझ पाते, सत्या देवी (65) पत्नी आत्मा प्रसाद, ओमकार (12) झुलस गए। शोर सुनकर आए रामचंद्र (30) भी आग बुझाने के चक्कर में झुलस गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सत्या देवी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज भेज दिया। अन्य की हालत सामान्य बताई जा रही है। इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
शॉर्ट-सर्किट से जलने लगा ट्रांसफार्मर, पुलिसकर्मियों ने बुझाई आग
डुमरियागंज। नगर स्थित पुलिस सहायता केंद्र के सामने लगा विद्युत ट्रांसफार्मर शुक्रवार की देर शाम अचानक विद्युत तार स्पार्किंग से धू धू कर जलने लगा। इससे अगल-बगल के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। ट्रांसफार्मर में लगी आग को देखकर पुलिस सहायता केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने के साथ ही घटना की जानकारी विद्युत उपकेंद्र बैदौलागढ़ को दी। वहां की सप्लाई बंद कराई गई।
शुक्रवार की शाम 5:40 बजे हाईटेंशन केबल में शॉर्ट-सर्किट के चलते निकली चिंगारी ट्रांसफार्मर पर गिरी और ट्रांसफार्मर जलने लगा। धुआं निकलता देख पुलिस पिकेट पर मौजूद एसआई सत्येंद्र कुमार तथा पुलिस कांस्टेबल महेश यादव और डायल-112 सेवा के मनोज ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मिट्टी और धूल के जरिए ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया। इसके साथ ही विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देकर सप्लाई को बंद कराया। विद्युत एसडीओ नगर सरफराज अहमद अल्वी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सूचना के बाद मौके पर लाइनमैन को भेजकर विद्युत तार और केबल में हुए फाल्ट को सही करा कर आपूर्ति बहाल करा दी गई है। ढीले तारों को कसवा दिया गया है, जिससे आगे से इस तरह का हादसा ना हो।