मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश के मंडला में चरित्र संदेह पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या, लकड़ी काटने के बहाने जंगल ले गया था पति.।
मंडला जिला स्थित ग्राम केवलारी में चरित्र संदेह पर दिलीप उईके ने अपनी पत्नी रेखा की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी दिलीप उईके अपने घर ग्राम मोटोटोला भाग गया. पुलिस ने दबिश देकर दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ग्राम केवलारी निवासी रेखा की शादी वर्ष 2009 में ग्राम मोटोटोला हिरदेनगर थाना महाराजपुर निवासी दिलीप उइके से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही रेखा अपने मायके में आकर रहने लगी. पत्नी रेखा के घर न आने पर पति दिलीप उईके भी ससुराल मेें घर जमाई बनकर ठहर गया. इस बीच दिलीप उईके से कई बार पत्नी रेखा को ससुराल चलकर रहने के लिए कहा लेकिन पत्नी रेखा ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं थी. जिसपर दिलीप उसके चरित्र पर संदेह करने लगा. दिलीप ने पत्नी रेखा की हत्या करने की योजना बना ली, जिसके चलते बीती सुबह दस बजे के लगभग दिलीप पत्नी रेखा को जंगल में लकड़ी काटने के बहाने से ले गया. जहां पर दिलीप ने रेखा की गमछा से गला घोंटकर हत्या की और लाश को चिकनया नाला के पास फेंककर अपने घर ग्राम मोटोटोला भाग गया. इधर रेखा व दिलीप के देर शाम तक घर न लौटने से मायके वाले चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर दोनों की तलाश की लेकिन कहीं पता न चलने पर अंजनिया पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने देर रात ही तलाश करते हुए चिकनया नाला के पास पहुंची, देखा तो रेखा मृत हालत में पड़ी है. वहीं पर पति दिलीप उईके की चप्पलें व कुल्हाड़ी मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दिलीप को उसके गांव मोटोटोला से गिरफ्तार कर लिया.
