मुख्य समाचार
इंदौर पहुंचे अनिल अंबानी अमिताभ बच्चन जया बच्चन ,कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।
इंदौर। महानायक अमिताभ बच्चन पत्नी जया और उद्योगपति अनिल अंबानी के साथ सुबह मुंबई से विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। वे यहां कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी कल शाम ही विशेष विमान से इंदौर आ गई थी। वहीं आज सुबह 10.30 बजे अपने निजी विमान से अमिताभ और जया बच्चन के साथ अनिल अंबानी भी इंदौर पहुंचे। उन्हें देखने के लिए सुबह से ही एयरपोर्ट पर कई फैंस पहुंच चुके थे। एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया था। शाम को चारों अपने विमान से ही वापस मुंबई जाएंगे। फोटो खींचने पर भडक़ी जया बच्चन, कहा- ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए सुबह इंदौर पहुंची जया बच्चन के फ्लाइट से उतरने के बाद उन्हें रिसिव करने आए कुछ लोग और एयरपोर्ट स्टाफ के साथ ही अन्य प्रशंसक जब उनके फोटो खिंचने लगे तो वे भडक़ गई और पहले तो कहां की मेरे फोटो मत खिंचिए, इस पर भी फोटो खींचने वाले नहीं रुके तो वे बोली कि आपको समझ नहीं आता है। इस पर सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने जब कैमरे नीचे करने को कहा तो जया ने गुस्से में कहा कि ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए।
