मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में 15 करोड़ धान की बड़ी चोरी मामले को दबाने लीपापोती शुरू ।
जिले कटनी के मझगवां ओपन कैप से चोरी धान का जांच दल को भौतिक साक्ष्य कराने 36 हजार बोरियों में कचरे और मिट्टी भर रहे है। मीडिया कर्मी जब घटनास्थल पहुंचा तो बड़वारा थाना अंतर्गत मझगवां ओपन कैप मैं देखा कि 36000 बोरियों को मिट्टी और कचरा भरकर के तैयार किया जा रहा है, जिससे चोरी हुई घटना को दबाया जा सके। 36000 बोरियों की लागत 7 करोड़ के लगभग आ रहा है यह देखकर स्टेट वेयरहाउस और गो ग्रीन कंपनी के कर्मचारी भाग गए जो मजदूरों से कचरा भरवा रहे थे। बता दें कि लगभग 7 करोड़ रुपये कीमत की 36 हजार धान की बोरियां मझगवां ओपन कैप से चोरी हुई थी। धान की एक बोरी की कीमत 1950 रुपये है। प्रति बोरी के हिसाब से 36 हजार बोरियों की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये होती है। ओपन कैप स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन का है। स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने ओपन कैप को गो ग्रीन कंपनी को किराए पर दिया है। चोरी की जवाबदारी भी किराएदार कंपनी की है। मामला वर्ष 2020- 21 का है। धान चोरी होने से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
