श्रावस्ती स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, डिप्टी सीएमओ ने लगवाई नोटिस

जनपद श्रावस्ती के कस्बा इकौना में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल की जांच की। इस दौरान बगैर पंजीकरण संचालित होने पर अस्पताल को सील कर दिया । इस कार्रवाई से हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मच गया।डिप्टी सीएमओ ने इकौना नगर के पुरानी जगत जीत इंटर कॉलेज के सामने बिना पंजीकरण चल रहे डॉक्टर शब्बीर मेमोरियल हॉस्पिटल पर छापा मारकर कार्यवाही की है। डिप्टी सीएमओ ने कई वर्षों से संचालित अस्पताल को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया है। क्षेत्र में बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बावजूद भी गैर पंजीकृत चिकित्सक बार बार विभाग की आंखों में धूल झोककर इन अस्पतालों का संचालन कर रहे हैं।इस दौरान डिप्टी सीएमओ ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अस्पताल के संचालक चिकित्सक ने आंखों में धूल झोकने के लिए अस्पताल के बाहर बोर्ड तक नहीं लगाया है। इस दौरान उप जिलाधिकारी इकौना रोहित कुमार यादव तथा कस्बा इंचार्ज धर्मराज सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।