मुख्य समाचार
मुरैना। अग्रवाल संघ मुरैना के तत्वाधान में बैठक का आयोजन।
अग्रवाल संघ मुरैना के तत्वाधान में आज दिनांक 15 जनवरी 2022 को गांधी मैरिज होम गोपालपुरा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मकर संक्रांति पर्व मनाया गया एवं 23 24 25 दिसंबर 2022 को आयोजित परिचय सम्मेलन में हुए हाईवे आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश अग्रवाल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल कल्याण अग्रवाल महासभा अग्रवाल संघ के संरक्षक महेश चंद्र अग्रवाल सलाहकार श्री माता प्रसाद सिंघल अध्यक्ष मुन्ना लाल अग्रवाल उपाध्यक्ष गिरजेश गर्ग महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या गर्ग सुरभि मंच पर उपस्थित थे मंच का संचालन महामंत्री रवि कांत गोयल द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना कर शुरू की गई मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गयाइसके पश्चात अध्यक्ष मुन्ना लाल अग्रवाल द्वारा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं आगामी कार्यक्रम हेतु चर्चा की गई चर्चा के उपरांत तय किया गया 22 जनवरी 2023 से हर महीने के प्रथम व तृतीय रविवार को शादी योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा सम्मेलन दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक स्टेशन रोड अग्रवाल संघ एक कार्यालय रवि जनरल स्टोर पर आयोजित किया जाएगा एवं मुरैना में देव दर्शन यात्रा की शुरुआत अतिशीघ्र की जावेगी देव दर्शन यात्रा अग्रोहा तीर्थ कुरुक्षेत्र खाटू श्याम सालासर हनुमान जी रानी सती मंदिर के दर्शन हेतु शीघ्र ही तिथि तय की जाएगी जिसमें जिलेभर से अगर बंधु भाग लेंगे इसके साथ ही परिचय सम्मेलन मैं पोरसा अग्रवाल महासभा के द्वारा जो सहयोग किया गया उसके लिए इकाई के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल एवं उनकी टीम को अभिनंदन पत्र के साथ सम्मानित किया गया अग्रवाल संघ की अम्वाह इकाई के अध्यक्ष राधा-कृष्ण सिंगल एवं उनकी टीम कैलारस इकाई के अध्यक्ष सेवाराम गुप्ता एवं उनकी टीम झुंडपुरा इकाई के अध्यक्ष हरिओम जिंदल एवं उनकी टीम मुरैना इकाई से बच्चूलाल मित्तल एवं उनकी टीम का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम के पश्चात गिरजेश घर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर पूरन चंद गोयल अशोक अग्रवाल राजेंद्र गोयल रज्जौ संचालक व्यवसायिक एवं औद्योगिक बैंक मुरैनाश्याम जी गोयल घी वाले सुरेशदीवान कैलारस अशोक कुमार मंगल खोआ वाले राजेश मित्तल राम लखन अग्रवाल सुनील गर्ग यश बंसल बृजेश बंसल भवानी शंकर बंसल ओम प्रकाश गुप्ता रामबाबू अग्रवाल देवी देवकीनंदन सिंघल मातादीन बंसल कैलारस राकेश अग्रवाल राकेश मंगल पवन मंगल मोनू बंसल रमेश चंद्र सिंगल पोरसा किशन अग्रवाल ओरछा राजीव अग्रवाल अमित बंसल मनोहर लाल सिंघल मनीष अग्रवाल अंबाह पवन अग्रवाल अंबाह राजकुमार अग्रवाल अंबाह ज्वाला प्रसाद मित्तल अवध कुमार अग्रवाल मुरैना
