मुख्य समाचार
मुरैना 13 जनवरी को मुरैना में छात्र उद्घोष के रूप में एक महासंगम संपन्न हुआ।
मुरैना। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 13 जनवरी को शहर के टाउन हॉल में जिला उद्घोष के नाम से जिले भर के हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं का संगम कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस छात्र उद्घोष का उद्घाटन बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो ,तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सुश्री शालिनी वर्मा जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक सत्य दित्य तोमर नगर अध्यक्ष गौतम यादव तथा नगर मंत्री आकाश सिकरवार मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री निशा माहोर के द्वारा किया गया। जिलेभर से आए हुए छात्र शक्ति को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो जी ने कहा कि यह छात्र शक्ति है जोकि राष्ट्रहित के लिए मरने वालों में से है समस्त छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज और देश को नई दिशा देनी है ।वही हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र समूह को संबोधित करते हुए सुश्री शालिनी वर्मा ने कहा कि आज एबीवीपी के द्वारा समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों में देशभक्ति पूर्ण वातावरण बनाया जा रहा है ।प्रत्येक छात्र छात्राओं को चंबल की आन बान और शान के साथ देश और समाज हित के लिए लग जाना है। जिस प्रकार से इस चंबल क्षेत्र के वीरों ने सेना में बलिदान दिया है उसको कोई भुला नहीं सकता। हम समस्त छात्र-छात्राओं को भी आगे आकर जरूरत पड़ने पर राष्ट्र हित के लिए अपना सर्वस्व देश पर न्योछावर कर देना है। टाउन हॉल में सभा के पश्चात 4127 छात्र छात्राओं के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न विकासखंड के सुव्यवस्थित पंक्ति में छात्र छात्राओं के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भगवा ध्वज को लेकर राष्ट्रभक्ति पूर्ण नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा का शहर के अनेक संगठनों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा प्रबुद्ध जनों को के द्वारा फूलों के द्वारा स्वागत किया गया। शहर के एमएस रोड शिक्षा नगर तथा महामाया रोड होते हुए शोभा यात्रा हनुमान चौराहे पर खुले अधिवेशन में संपन्न हुई जहां पर जिले के विभिन्न छात्र नेताओं के द्वारा समस्त छात्र शक्ति को विभिन्न विषयों पर संबोधित किया हनुमान चौराहे पर खुले अधिवेशन में छात्र शक्ति को संबोधित करने वालों में विभाग संयोजक अर्जुन घुरेया, प्रिया खेमरिया एदल सिंह हरसाना, सोम शर्मा, आयुष गुप्ता आकाश शिकारवार, तथा सभा का समापन सुश्री शालिनी वर्मा जी के द्वारा छात्र शक्ति को संबोधित किया । वक्ताओं के द्वारा मुरैना जिले की शैक्षणिक व्यवस्था नारी शक्ति आज विषयों पर सभी को संबोधित किया। वंदे मातरम के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता जन उपस्थित थे। जिला उद्घोष के कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं शहर के विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक जन उपस्थित थे।
