मुख्य समाचार
मुरैना। विवेकानन्द जंयती पर पहाडगढ में हुआ संगोष्टी कार्यक्रम का आयोजन
मुरैना। म.प्र जन अभियान परिषद विकासखंड पहाडगढ के द्वारा दिनांक 13-01-2023 को विवेकानन्द जंयती के उपलक्ष्य में एक संगोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र जन अभियान परिषद के संभाग समन्यक धमेन्द्र सिसौदिया जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सतीश तोमर जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान के द्वारा कि गई इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ दीपक सिंह भदौरिया जी थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ विवेकानन्द जी एवं भारत माता की प्रतिभा पर पुष्पमाला एवं दीप प्रजज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य वक्ता डॉ दीपक जी के द्वारा विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालेते सभी को विवेकानन्द जी के आदर्श पर चलने व उनके विचार से ही इस राष्ट को परम बैभव की ओर ले जाने का मार्ग बताते है विवेकानन्द जी ने अपनी अल्प जीवन आयु में ही समाज को यह बताने का प्रयास किया कि मेरा आचरण ही समाज को दिशा दे सकता हैा में ही भारत हुॅ ऐसा सभी मानेगे तो इस राष्ट्र को उच्च शिखर पर जाने से कोई नही रोक सकता अंत में स्वामी विवेकानन्द जी का पूजन एवं भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कोडिनेटर अल्केश भदौरिया पहाडगढ के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में प्रस्फुटन समितियो एवं नवांकुर समितियों के प्रतिनिधित्व ने अपनी सहभागिता दी।
