मुख्य समाचार
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय स्थित ब्लड बैंक में ब्लास्ट हुआ है
इंदौर। सरकारी अस्पताल एमवाय स्थित ब्लड बैंक में ब्लास्ट हुआ करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल, मेडिकल स्टूडेंट भी हुई बेहोश इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर इंदौर से सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय स्थित ब्लड बैंक में ब्लास्ट हुआ है। रिपेरिंग के दौरान एजी टेटर मशीन के ऐसी का कंप्रेसर फट गया। जिसके चलते वहा पर मौजूद कर्मचारी सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है की जब घटना हुई उस वक्त कई लोग मौजूद थे। अचानक विस्फोट होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इससे घबराकर कुछ छात्राए बेसुध हो गई वह मेडिकल स्टूडेंट बताई जा रहीं है। वही कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं धमाका इतना जोरदार हुआ की जिसके चलते ब्लड बैंक में लगा कांच का दरवाजा भी फूट गया, साथ ही वहा रखी मशीनों के आलावा अन्य सामान भी टूट-फूट गए। ये हुए घायल लाला राम पटेल 45, तिशा 19, तन्नू शर्मा 19, सुमित 27, योगेश पंवार 30, रतन दीप रावत 72
