मुख्य समाचार
भाजपा का पत्रकार इलेवन से मैत्री क्रिकेट मैच 16 को -सीडीसीए के करूआ स्थित खेल मैदान पर होगा आयोजन ।
मुरैना, 10 जनवरी। भाजपा एकादश और पत्रकार एकादश के बीच 16 जनवरी को मैत्री क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के करूआ गांव स्थित खेल मैदान पर होगा। भाजपा एकादश के प्रवक्ता चारूकृष्ण डण्डौतिया के अनुसार भाजपा एकादश टीम के कैप्टन जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता और लोकेन्द्र राजपूत उपकप्तान होंगे। टीम में रघ ुराज सिंह कंषाना, राकेश रुस्तम सिंह, गिर्राज डण्डौतिया, सुमन राय, अरविंद सिकरवार, चारूकृष्ण डण्डौतिया, राजेश सिकरवार, अरुण परमार, चंद्रपाल सिंह, यदुप्रताप तोमर, परवेज खान और भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश राजपूत शामिल है। -बॉक्स -पत्रकार इलेवन की टीम में यह रहेंगे शामिल संजय डण्डौतिया (कैप्टन), हरिओम गौड़ (उप कप्तान), अनूप भार्गव, सुमित दुबे, मनीष शर्मा, सोनू सिकरवार, प्रकाश डण्डौतिया, रवि गुप्ता, अवधेश डण्डौतिया, महेश शर्मा, संतोष शर्मा, योगेश पाराशर, घनश्याम डण्डौतिया, अनिल गौड़, करतार राजपूत/विनोद त्रिपाठी पत्रकार इलेवन की टीम में खेलेंगे।
