मुख्य समाचार
दुःख तब तक आपको सतायेंगे जब तक आप दूसरों को रुलायेंगे जनसेवा ही बड़ी सेवा है।
( बीके रेखा बहन ) पोरसा,,,, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पोरसा गांधीनगर सेवा केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता ब व्यक्ति को अपने खुशहाल जीवन जीने का दिया संदेश जिसमें बीके रेखा ने कहा हम सब का यही है सपना स्वच्छ भारत हो अपना और हम इसके लिये सब को जागरूक भी करते रहते हैं लेकिन इसके लिए सर्वप्रथम हम स्वयं को कदम उठाने होंगे खुद को आगे बढ़ना होंगा फिर टीम को संगठित कर कार्य करने होंगे अपने आसपास से शुरुआत करनी होगी अपने मन को साफ रखें अपने मन से दुर्यभावनाएं दुर्यव्यवहार व्यर्थ चिंताएं व्यर्थ बातें इन सब की सफाई आज ही कर दे अगर हम सब मिलकर अपने मन को साफ रख पाए तो हम अपने घर को भी मंदिर बना पाएंगे क्योंकि घर को मंदिर बनाने के लिए पहले अपने मन को मंदिर बनाना होगा अगर मन मंदिर बन जाएगा तो घर भी मन्दिर बन पाएगा तो हम अपने आसपास के क्षेत्र में सर्व को जागरूक करने की सेवा कर पाएंगे कि हम मिलकर सभी अपने आसपास सफाई रख सके और जब हम अपने नगर को साफ रख सकेंगे तो हम भारत को साफ रखने की बात भी कर सकेंगे सभी ने प्रतिज्ञा की कि हम यह कदम उठाते हैं ईश्वर को साक्षी मानकर कि हम अपने मन से आज ही व्यर्थ बातों की करेंगे सफाई अपन मन को मंदिर बनाएंगे अपने घर को भी स्वच्छ रखेंगे मुख्य रूप से उपस्थित रहे भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक पवन शर्मा संतोष शर्मा संदीप उपाध्याय जसराम गुप्ता श्याम मुरारी बाबा राघवेंद्र कटारे शिवराज सिंह तोमर सोमेश तोमर रमाकांत शर्मा गीता शर्मा रेखा सेंगर सरोज गुप्ता आरती अग्रवाल वंदना गुप्ता उपस्थित रहे
