नगर निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगा दी जनता दरबार भाजपा के दबाव में अधिकारी बन रहे हैं विकास में बाधा सिंगरौली — महापौर

नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारी मेरा नहीं सुनते हैं कोई भी विकास कार्य को ऐजेंडा में नहीं जोड़ा जाता है 26 से 11 तारीख के बिच यम आईसी बैठक होना है आज 9 तारीख होगया लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई जानकारी नहीं मिली मुझे यमाईसी सदस्यों को पहले बताना पड़ता है रानी अग्रवाल ने कहा कि मेरे बुलाने पर भी मेरे चैंबर में अधिकारी नहीं आते हैं उपाध्याय जी को बुलवाई लेकिन पता नहीं उपाध्याय जी क्यों नहीं आए उनका पैर दर्द करने लगा क्या महापौर रानी अग्रवाल ने कहा अब मै यहीं बैठकर जनता की काम करुंगी लेकिन बिचार योग्य बात है कि यदि चैंबर में अधिकारी नहीं जाते हैं तो क्या आफिस के बाहर मैडम का बात सुनने आऐंगे महापौर ने कहा कि कई बार सम्बन्धी अधिकारियों को मै बोली कि आवास जिसका सलेक्ट होता है उस का लिस्ट बाहर चस्पा करवा दीजिए लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ।