ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

पुराने अंदाज में फिर वापस लौटे विजय

ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें जबरदस्त एक्शन का तड़का लगाया गया है। इस फिल्म में एकबार फिर विजय अपने पुराने अंदाज में वापसी करते नजर आ रहे हैं।
साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय एकबार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। विजय की आने वाली फिल्म वारिसु का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हो गया था। लेकिन अब इसका हिंदी ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें जबरदस्त एक्शन का तड़का लगाया गया है। इस फिल्म में एकबार फिर विजय अपने पुराने अंदाज में वापसी करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन वामशी पडाईपल्ली कर रहे हैं।
इस फिल्म के ट्रेलर में कहानी की एक झलक देखने को मिली है। ये एक परिवार की कहानी है। जिसके मुखिया शरत कुमार हैं। उनके तीन बेटे विजय, श्याम और श्रीकांत हैं। ट्रेलर में देखने से ऐसा लग रहा है कि शरत कुमार के दो बेटे तो उनके साथ रहते हैं, लेकिन विजय किसी यात्रा से वापस लौट रहा है। विजय और उसकी मां के बीछ खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। बता दें कि यह फिल्म फैमिली और इमोशनल ड्रामा से भरपूर रहेगी।
इस फिल्म में प्रकाश राज विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। जिसकी दुश्मनी विजय के साथ होती है। वह विजय के परिवार और बिजनेस का नुकसान करना चाहता है, इसी वजह से विजय वापस आता है। इसी बीच दोनों के बीच दमदार डायलॉगबाजी देखने को मिलती है। इस फिल्म में विजय का एक्शन अवतार भी देखने को मिल रहा है।
वारिसु में विजय के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म में दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर ट्रेलर देखने से तो ऐसा लग रहा है कि फिल्म एंटरटेनमेंट का कंप्लीट डोज है। हालांकि अब तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही ये पता लगेगा कि फैंस को फिल्म कैसी लगती है।

Related Articles

Back to top button