मुख्य समाचार
थाना पहाडगढ द्वारा माफिया अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही।
अवैध पत्थर (खण्डो) से भरे ट्रैक्टर ट्राली को मय आरोपी चालक सहित पकड़ा पुलिस अधीक्षक मुरैना आसुतोष बागरी अति. पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान तथा एसडीओपी संजय कोच्छा के निर्देशन में माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने अभियान चलाया जा रहा है आज दिनांक 08.01.22 को माफिया अभियान के अंतर्गत थाना पहाडगढ प्रभारी उनि. डीएस गौर मय टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध पत्थर (खण्डो) से भरे ट्रैक्टर ट्राली को मय आरोपी चालक सहित पकडा ट्रैक्टर पर कोई रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं था व ट्रैक्टर का चैंसिस नम्बर MBNAV53ACLCA47401 इंजन नम्बर DC3009SBA01718 है आरोपी चालक के विरुद्ध थाना पहाडगढ पर अपराध क्रमांक 04/23 धारा 379.414 ताहि. 130/177 (1),130/177 (3) एम व्ही एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पहाडगढ उनि. डीएस गौर, पुष्पेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रदीप जाट, सुमित भदौरिया, विजय, आर.626 राजेश, रामकरन हरेन्द्र, लोकेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
