मुख्य समाचार
मुरैना पुलिस की दबंगई कानून को किया शर्मसार वृद्ध महिला को घसीट कर ले गए गाड़ी में ।
मुरैना शनिवार की दोपहर को पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया जिसे देखकर लोगों की रूह काप गई हंड्रेड डायल में थाना माता बसैया से जिगनी गांव में आए पुलिसकर्मी वृद्ध महिला को घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए लेकिन पुलिस के सामने कोई भी उसे बचाने के तक नहीं आया इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। काफी समय से देखने में आ रहा है कि मुरैना जिले में पुलिस कर्मचारी निरंकुश होते जा रहे हैं और अधिकारी उन्हे नियंत्रित नहीं कर पा रहे, जिससे मुरैना जिले की पुलिस का हाल छवि आमजन में बिगड़ती जा रही है। यही रहा तो अपराधियों और पुलिस में कोई फर्क नहीं यह रह जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को जीगनी गांव में रहने वाले साहब सिंह को किसी मामले में पकड़ने के लिए कुछ पुलिसकर्मी हंड्रेड डायल गाड़ी से उसके घर पहुंचे जब वह खाना खा रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसे ले जाने की बात कही तो साहब सिंह बोला मैं अभी खाना खाकर थोड़ी देर में आ जाऊंगा लेकिन वह नहीं माने और उसकी वृद्ध मां को घर से घसीटते हुए ले जाने लगे। साहब सिंह पीछे बचाने के लिए दौड़ा परंतु पुलिसकर्मियों को जरा भी दया नही आई परिजन एवं ग्रामीण विरोध करते रहे लेकिन पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वह वृद्ध महिला को घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए तथा उसे बचाने आई घर की बहू को भी धक्का मारा वृद्ध महिला को घसीटने हुए गाड़ी से पटक कर सड़क पर छोड़ दिया। बताया जाता है कि माता बसैया थाने के पुलिस कर्मचारी हंड्रेड डायल गाड़ी में आए थे और साहब सिंह को किसी मामले में ले जाना था, परंतु पुलिस कर्मचारियों ने अपना अमानवीय एवं कर चेहरा दिखाकर आम जनता को भयभीत कर दिया है। जब इस बिषय में एसपी मुरैना आशुतोष बागरी एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया को लगाया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ
