मुख्य समाचार
इंदौर 8 जनवरी से शुरू होने वाले NRI सम्मेलन की तैयारियां पूरी, मेहमानों के आने का सिलसिला जारी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू वह प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिरकत।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन का आयोजन 8, 9 और 10 जनवरी को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 90 फीट ऊंचा कटआउट बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू इंदौर पहुंचेंगी। इंदौर में प्रवासी भारतीयों के लिए खासतौर से मालवीय भोजन और कई प्रकार की अलग-अलग डिश भी बनाई गई है। प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला भी जारी है। आज अमेरिका से इंदौर पहुंची प्रवासी भारतीय उषा कमरिया ने बताया कि 40 साल पहले का इंदौर और आपके इंदौर की तस्वीर काफी बदली हुई है। अब इंदौर पहले से बहुत ही सुंदर लगता है। इंदौर आने पर जो हमारा भव्य स्वागत हुआ, उससे मन बहुत प्रसन्न है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में गांधी जी की प्रतिमा भी गवर्नमेंट लैंड पर लगवाई है, जिसके लिए लगभग 4 साल की उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी। तब जाकर अमेरिकी गवर्नमेंट ने उन्हें महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने की इजाजत दी।
