मुख्य समाचार
मुरैना। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने नगर निगम मुरैना के अंतर्गत भ्रमण कर निरीक्षण किया।
मुरैना 5 जनवरी 2023 /कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बुधवार को शाम 9:00 बजे नगर निगम मुरैना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन, हास्पीटल, पुराना बस स्टैंड और नया बस स्टैंड का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर को निगम द्वारा जलाए गए अलाव हास्पीटल के अलावा अन्य स्थालो पर अलाव जलते कही नही पाया गया । कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए । संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये । कलेक्टर ने कहा कि सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है । इस में जो लोग रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड के अलावा हॉस्पिटल परिसर में आते हैं वहां अलाव जलवा जाना नगर निगम सुनिश्चित करे ।
