मौसम की मार से सब्जी उत्पादक किसान परेशान…कोहरे के कारण सड़ रहीं सब्जियां, धूप न निकलने से फसल हो रही बर्बाद

सिद्धार्थनगर में कोहरा और शीतलहर के बीच सब्जियों की फसल प्रभावित होने लगी है। मौसम की मार से सर्वाधिक परेशानी सब्जी किसानों को हो रही है। धूप न निकलने से किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है, क्योंकि सब्जियों की फसल के लिए धूप जरूरी है।
पिछले सप्ताह से बदले मौसम का प्रभाव अब सब्जी की खेती पर दिखाई देने लगा है। खेतों में फूलगोभी, टमाटर, मिर्च, आलू की फसल खराब होने लगी है। कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने सब्जी की फसल तैयार की थी। अब सब्जी को बाजार में बेचने और उससे लाभ कमाने का अवसर करीब आ रहा है, परंतु मौसम की बेरुखी ने किसानों को चिंतित कर दिया है। किसानों का मानना है कि मौसम ऐसा ही रहा तो उत्पादन पर असर पड़ेगा और सारी मेहनत बेकार चली जाएगी। सब्जी कि खेती करने वाले किसान सुग्रीम का कहना है कि मौसम के बदलते मिजाज के कारण सब्जी के फसल को क्षति हो रही है। विगत दिनों कोहरा और अब शीतलहर की वजह से खेतों में फसल बर्बाद होनी शुरू हो गई है।
कृषि विज्ञानी डा. मारकंडेय सिंह।
महेश वर्मा का कहना है कि चूंकि अभी खेतों में फूलगोभी और पत्तागोभी तैयार हो रही थी, ऐसे में मौसम खराब होने के कारण इनके सड़ने का खतरा बढ़ गया है। राम अजोर और बाबूराम ने कहा कि मौसम की वजह से टमाटर और धनिया खराब हो रही है। सोहना के कृषि विज्ञानी डा. मारकंडेय सिंह ने कहा कि यह मौसम सब्जियों की फसल के लिए नुकसानदेह है। शीतलहर से सब्जियों को बचाने के लिए खेत के आस पास पुआल आदि जलाते रहेंं। धुंए के चलते कोहरे का असर कम पड़ेगा।