मुख्य समाचार
जौरा। विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा ने बीमार लोगों के ईलाज हेतु व मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दिलवाई ।
जौरा- विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा द्वारा कार्यकाल की तरह इस कार्यकाल में भी बीमारों को लाखों रूपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से आंवटित कराकर हितग्राहियों को लाभवित कराया। इसी क्रम में बीमार लोगों की सहायता राशि उपलब्ध कराई सड़क दुर्घटना में मृतक करन सिंह सिकरवार के माताजी श्रीमती साधना सिकरवार निवासी प्रोहित का पुरा (सरसैनी) को 1,00,000/- रूपयें, सड़क दुर्घटना में मृतक अर्जुन सिंह सिकरवार के पिताजी श्री रविन्द्र सिंह सिकरवार निवासी प्रोहित का पुरा (सरसैनी) को 1,00,000/- रूपयें, सड़क दुर्घटना में मृतक गौरव सिंह की माताजी श्रीमती तारा सिंह निवासी प्रोहित का पुरा (सरसैनी) को 1,00,000/- रूपयें, करंट दुर्घटना में मृतक गोलू मल्हा के पिताजी श्री कोकसिंह मल्हा निवासी कलुआ का पुरा को 1,00,000/- रूपयें, गंभीर विमारी से ग्रसित रामजीलाल धाकड पुत्र श्री रघुवर धाकड निवासी बधरेठा को 25,000/- रूपयें, गंभीर बिमारी से ग्रसित श्री इन्द्रपाल सिंह भदौरिया पुत्र स्व. श्री कोकसिंह भदौरिया निवासी रामनगर कॉलोनी जौरा को 25,000/- बिमारी से ग्रसित श्री शिवम् गोस्वामी पुत्र श्री निवासी कैलारस को 40,000/- एव बिमारी से ग्रसित मुरारीलाल त्यागी पुत्र श्री मुरलीधर त्यागी निवासी शेखपुर को 25,000/- रूपये की राशि स्वीकृत करावा कर उनके खाते में पहुचाने का कार्य किया। उक्त जानकारी विधायक के विधानसभा मीडिया प्रभारी आशीष (सोनू) गर्ग ने मीडिया को प्रेस नोट के माध्यम से बताई।
