मुख्य समाचार
एचएल ग्रुप के बच्चों ने बाल आनंद महोत्सव के आयोजकों का किया आभार नवंबर 2023 में पुनः आयोजित होगा राष्ट्रीय बाल आनंद महोत्सव
एच एल ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट जौरा के एच एल हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल आनंद महोत्सव के बच्चों को आर्ट और मैथ की एक्टिविटी सिखाने के लिए आए हुए मेहुल हरसोरा गुजरात के द्वारा एक्टिविटीज करके दिखाएं , इस अवसर पर बाल आनंद महोत्सव के अध्यक्ष एलएन त्यागी ने बताया कि संपूर्ण नगर से विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों को बाल आनंद महोत्सव से जोड़ा जाएगा और इस संपूर्ण आयोजन का संरक्षक गण डॉ रन सिंह परमार सचिव महात्मा गांधी सेवा आश्रम एवं राजू अखिल माहेश्वरी नगर परिषद अध्यक्ष जौरा मार्गदर्शन करेगे, विभिन्न गतिविधियों को लेकर के आंतरिक समितियों का गठन किया जाएगा इस अवसर पर एच एल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं एचएल बचपन स्कूल के बच्चे ,डायरेक्टर एल एन त्यागी, प्राचार्य श्रीमती अर्चना पाराशर दिनेश दुबे ,पूजा त्यागी, श्रीमती सुनीता शक्य अजय झा ,योगेश त्यागी सचिन जदोन मयंक त्यागी नीलम जिंदल नीतू शाक्य, लक्ष्मी गोस्वामी ,सपना गोस्वामी, मानसी गर्ग प्रियंका नरवरिया ,प्रिंसी त्यागी विशेष रूप से उपस्थित थे एच एल हायर सेकेंडरी स्कूल की ओर से आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में बालक बालिकाओं के अतिरिक्त अभिभावक भी मौजूद थे
