मुख्य समाचार
शासकीय महाविद्यालय रजौधा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने निकाली रैली ।
शासकीय महाविद्यालय रजौधा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने दिनांक 31 दिसंबर 2022 को शासकीय माध्यमिक शाला ओरेठी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर लगाया, इस शिविर में छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर की साफ सफाई की गई। शिविर का उद्घाटन जिला राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ शशि बल्लभ शर्मा द्वारा किया गया डॉ शर्मा द्वारा क्षेत्र की प्रशंसा की गई और छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, तथा इसके साथ-साथ कैंप में शामिल रहे छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्लॉय अधिकारी डॉ ममता धाकड़ ने की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ भानु प्रताप सिंह तोमर ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र को अनुशासन में रहकर राष्ट्रीय युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। शिविर को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक गण शिक्षण कार्य के उपरांत पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं, तथा छात्र एवं छात्राओं ने ग्राम परिसर में साफ-सफाई की और सफाई के विषय में ग्रामीण जनों को अवगत कराया एवं एवं साफ सफाई के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से होने बाले लाभ ग्रामीण जन के सामने रखें। इसी कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय में भी ग्रामीण जनों को जानकारी दी गई, एवं महाविद्यालय परिसर में लगे पेड़ पौधों की रखरखाव हेतु कार्य किया गया। शिविर की समस्त गतिविधियां अच्छे से संपन्न हो रहीं हैं।
