मुख्य समाचार
मुरैना देवगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध रेत का धंधा जोरो पर।
मुरैना में रेत माफिया पर शासन प्रशासन का बिल्कुल नियंत्रण नहीं मुरैना जिला इसका गढ़ बन चुका है देवगढ़ थाना क्षेत्र में अपनी बहन से मिलने जा रहे भाई को अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर ने कुचला जिसमें युवक की मौत हो गई पुलिस की लापरवाही इतनी रही की घंटो बाद पुलिस पहुंची जब तक खून अधिक निकलने से व्यक्ति ने दम तोड़ दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवगढ़ थाना क्षेत्र में शाम 8 बजे से रात 12 बजे तक अवैध रेत का धंधा शुरू हो जाता है जिसमें महीने का एक ट्रेक्टर बाले को 4000 हजार रुपए देने पड़ते हैं थाने को 150-200 ट्रेक्टर रोजाना भरते हैं अवैध रेत जो ट्रेक्टर रूपए नहीं देते उन रेत के ट्रेक्टरो को पकड़ कर पुलिस वाहवाही लूटती जब इस संदर्भ में थाना प्रभारी देवगढ़ को फोन लगाया दो तीन बार तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ व्हाट्सएप पर मैसेज किया आप फोन रिसीव नहीं कर रहे तो मैसेज देख दिया लेकिन मैसेज का भी रिप्लाई नहीं किया
