पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती को प्रार्थना पत्र देकर लगाया न्याय की गुहार

श्रावस्ती: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्हीपुर खुर्द के निवासी जगदीश पुत्र बाबू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरी बहू को 1 साल पूर्व बहला-फुसलाकर गांव के ही संदीप कुमार, बुधराम, सिपाही, मीना पत्नी विजय बहादुर, आदि लोग बहला-फुसलाकर और साजिश करके मेरी बताओ पतोहू को भगा दिया जिसकी सूचना थाना मल्हीपुर में दीया जिस पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 38 /2022 धारा 364 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया लेकिन प्रार्थी के पतोहू व पोता का पता पुलिस नहीं लगा सकी और मुलजिम खुले हुए घूम रहे हैं उनसे पूछताछ भी पुलिस मल्हीपुर की नहीं किया है इस संबंध में जगदीश प्रसाद ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक को देखकर न्याय की गुहार लगाई है और गिरफ्तारी नही पतोहू का खोज करके बरामद करने की मांग किया।