छापेमारी के दौरान दुकान गोदाम से नकली मोबिल की खेप बरामद

श्रावस्ती। इकौना श्रावस्ती कैस्ट्रॉल मोबिल कंपनी के जांच अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ कैस्ट्रॉल मोबिल कंपनी के जांच अधिकारी ने दो दुकानों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो दुकानों से नकली मोबिल की खेप बरामद की। जिसके तहत दोनों व्यापारियों के विरुद्ध कापीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
नई दिल्ली से आए कैस्ट्रॉल मोबिल कंपनी के जांच अधिकारी दिलीप कुमार व इकौना थाने की पुलिस ने शनिवार को इकौना के बाईपास स्थित तीन इंजन आयल की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने इकौना बाईपास क्षेत्र में स्थित रॉयल ऑटो चैंम्प, अशरफ ऑटो सेंटर व यूनिवर्सल ट्रेडर्स के गोदामों में छापा मारा। छापेमारी के दौरान दो दुकानों से कैस्ट्राल कम्पनी का नकली मोबिल बरामद कर जब्त कर लिया। साथ ही दोनों व्यापारियों के विरुद्ध कापी राइट एक्ट समेत अन्य वांछित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। टीम में कम्पनी के विनोद कुमार तिवारी, दीपू सिंह, राघवेंद्र सिंह के साथ ही पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक धर्मराज, आरक्षी अमित चौहान, महिला आरक्षी नन्ही आदि शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि दुकानदार विनय पुत्र ननकुन्ने निवासी आचार्य पुरवा, अशरफ पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी पंडित पुरवा चिचड़ी को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।