मुख्य समाचार
राजेश राठौर का जन्मदिन उनके शुभचिन्तकों द्वारा मुरैना शहर मे बड़े धूम धाम से मनाया गया।
मुरैना कांग्रेस पार्टी ने हाल ही मे श्री राठौर को पिछड़ा वर्ग विभाग जिला मुरैना का अध्यक्ष नियुक्त किया है नियुक्ति के बाद मुरैना प्रथम नगर आगमन पर स्टेशन से गांधी कॉलोनी स्थित गांधी प्रतिमा तक उनके समर्थको ने जोरदार स्वागत रैली निकाली तो शहर के बुद्दि जीवियों के द्वारा इसे कांग्रेस पार्टी को मुरैना जिले मे और मज़बूती दिलाने के लिये लिया गया फैसला बताया था जिसकी चर्चा अभी सत्ता के गलियारो मे जोरों पर थी , इसी दौरान 01 जनवरी को श्री राठौर का जन्मदिन था इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष नव वर्ष की शुभकामनाएं देने एवं पार्टी के बरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करने तथा समाज सेवियों और सम्मानित नागरिकों का आशीर्बाद लेने शहर भ्रमण पर निकले उनके साथ चल रहे वाहनों का काफिले और स्वागत मे उमड़े जन सैलाव को देखकर विपक्षियों की साँसे फूल गई श्री राठौर का स्वागत मुरैना शहर में पूर्व से निर्धारित स्थानों के अलावा भी भारी संख्या मे हुआ जिसके कारण आशीर्बाद यात्रा का काफिला सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक विना विराम के शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करता रहा जिसके कारण कई तय कार्यक्रम रद्द करने पड़े शाम को 7 बजे शहर के आमपुरा रोड स्थित गार्डन में पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ता और शुभचिन्तको के लिये भोजन प्रसादी एवं केक काटने का कार्यक्रम श्री राठौर के मित्र मण्डल के द्वारा बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ जिसमे उपस्थित हुये कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र हर्षांना रांसू, श्री दिनेश गुर्जर जी (प्रदेशाध्यक्ष), मुरैना विधायक प्रतिनिधि श्री रविंद्र मावई ,शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ,संगठन मंत्री सुभाष सिकरवार, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मी दिनकर,राठौर समाज के जिला अध्यक्ष रामजीलाल राठौर जी, प्रजापति समाज के अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, बघेल समाज के युवा अध्यक्ष बलवीर बघेल जी, गुर्जर एवं कुशवाहा तथा जाटव, माहौर तथा खटीक समाज के विभिन्न पदाधिकारीयो एवं लोगों के अलावा उनके मित्र राकेश प्रजापति, भूरा कंसाना, पंकज खटीक, जितेन्द्र, राठौर,रिंकू छावई, देवेंद्र प्रजापति, विष्णु प्रजापति,संजय खान, विवेक सविता, सोनू, दीपू, संजू, इंद्रजीत, अजय, संजीव, रमन डंडोतिया सहित कई युवा साथी शामिल रहे शहर वासियों, शुभ चिन्तकों और अपने साथियों सहित तमाम लोगों से मिले प्यार, स्नेह और आशीर्बाद के लिये जिला कांग्रेस कमेठी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष श्री राजेश राठौर ने धन्यबाद देते हुये सबका आभार व्यक्त किया।
