मुख्य समाचार
दो बाइक आपस में भिड़ी, एक महिला की मौत; चीनोर-बनवार रोड पर हुआ हादसा।
डबरा में सड़क हादसा हो गया। दो बाइक की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई। घटना चीनोर-बनवार रोड की है। पुलिस ने मामले में बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमरपुरा निवासी पुक्खन जाटव बाइक से अपनी पत्नी वैजयंती के साथ चीनोर की तरफ से डबरा आ रहा था। जब वे चीनोर-बनवार रोड पर था, तभी सामने की तरफ से आ रही एक बाइक के चालक ने तेजी और लापरवाही से बाइक चलाते हुए पुक्खन की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में वैजयंती गिर पड़ी गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम कराने के लिये भेजकर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
