मुख्य समाचार
ग्वालियर। शिकायत से नाराज हमलावरों ने घर में युवक का पैर काटा की तोड़फोड़, महिलाओं तक को पीटा।
ग्वालियर हमलावरों ने पैर में ऐसी कुल्हाड़ी मारी कि पैर ही कट गया ग्वालियर में रविवार रात नए साल के जश्न की पार्टी में थिरकते लोगों का शोर अचानक चीख-पुकार में बदल गया। जश्न में घुसे 18 से 20 हमलावरों ने पार्टी वाले घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जो सामने आया, उसे बेरहमी से पीटा। पुरुषों के साथ महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गाड़ियां तोड़ दीं। एक के पैर में कुल्हाड़ी मारी गई है। उसका पैर का पंजा लगभग अलग हो गया। हमलावर पुलिस में उनकी शिकायत करने से नाराज थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घायल अस्पताल में इलाज कराता हुआ घायल अस्पताल में इलाज कराता हुआ शहर के महाराजपुरा स्थित बीड़ी श्रमिक कॉलोनी निवासी अजय पुत्र दर्शन कड़ेरे प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि उनके पिता एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। रविवा रात वह अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मना रहे थे और तभी पास ही रहने वाले डालचंद अपने बेटे मुकुल, हरज्ञान, श्याम, अजय वर्मा और गोविन्द तथा दो दर्जन अन्य लोगों के साथ उनके घर पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए पथराव कर दिया। जब अजय और उनके परिवार ने उनसे बचने के लिए खुद को घर में बंद किया तो हमलावरों ने उनके घर की तोड़फोड़ करने के साथ ही गेट तोड़ने का प्रयास किया। गेट नहीं टूटा तो छत के रास्ते अंदर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दी। जब अजय ने हमलावरों का विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके पैर मेें कुल्हाड़ी मार दी। जिससे उसका पैर कट गया। घर में जो मिला हमलावरों ने उसे पीटा। वो लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी लेकर घर में करीब 30 मिनट तक उत्पात मचाते रहे। उन्होंने घर में एक-एक सामान को तोड़ा है। किचन से लेकर पार्किंग में रखी गाड़ियों को भी तोड़ा है। एक भी सामान नहीं छोड़ा हमलावरों ने उनके घर का एक भी सामान नहीं छोड़ा, उनके सामने जो भी सामान दिखाई दिया उस पर लाठी-डंडों और सरिया से वार किया, जिससे पूरा सामान टूट गया। पूरे घर में उन्होंने बेड के नीचे छुपे हुए लोगों को बाहर निकालकर पीटा है। घर में एक भी गाड़ी नहीं छोड़ी, सब कुछ तोड़ गए घर में एक भी गाड़ी नहीं छोड़ी, सब कुछ तोड़ गए ये हुए घायल पड़ोसियों द्वारा किए गए के हमले में अजय के साथ ही उसका भाई वीरू कड़ेरे, वीरू की पत्नी नीतू कड़ेरे, किरायदार गोलू खान, सन्नी वर्मा घायल हो गए। जिसमें अजय को चोट ज्यादा है उसका पैर का पंजा कुल्हाड़ी लगने से लगभग अलग हो गया है। सभी घायलों को जेएएच में भर्ती कराया गया है। शिकायत से नाराज होकर किया हमला घायल ने पुलिस को बताया कि रविवार को भी इन लोगों ने गाली गलौज व मारपीट की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने महाराजपुरा थाना में की थी। शिकायत करने से आरोपी बेहद नाराज थे। उनका कहना था कि अब तुमको सबक सिखाएंगे। इसके बाद शाम के समय उन्होंने रणनीति बनाकर यह हमला किया है। पुलिस का कहना इस मामले में महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्याकी का कहना है कि मारपीट के शिकार घायलों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
