मुख्य समाचार
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्थाए लड़खड़ाई।
मुरैना। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर आज 19 बे दिन मोरेना में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर रहे। जिले में करीब 700 कर्मचारी हड़ताल पर जाने से जिले एवं ब्लॉक लेबल पर स्वास्थ्य सेवायें बदहाल होती जा रही है। जिले के उपस्वास्थ्य केंद्र बन्द होने से टीकाकरण, गर्वबती रूटीन चेकअप,निक्ष्य सॉफ्टवेयर, एनसीडी पोर्टल, टेलीमेडिसिन ,आयुष्मान कार्ड,इसके अलावा डीटीसी व अन्य डॉट्स केंद्रों पर टीबी मरीज़ो को दवा नही मिल पा पाई।साथ ही टीबी मरीजो को पोषण आहार नही मिल पाया कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि हमारी लड़ाई सरकार से हक़ और अधिकार की लड़ाई है ,मानवीयता को ध्यान में रखते हुई स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर जारी होनी ।चाहिये। किन्तु सरकार ने भी मानवीयता का ध्यान न रखते हुये हम सभी कर्मठ कर्मचारियों के साथ धोखा किया जा रहा है जब कार्य समान किया जा रहा है तो वेतन आधा क्यो ये स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अन्याय अत्याचार ,कभी भी हटाने की धमकियां आये दिन दी जाती हैं।इसलिये पूरे प्रदेश में काम बंद कर सरकार से आग्रह किया जा रहा है । नियमितीकरण की मांगे नही मानी तो पूरे प्रदेश में उग्र आदोंलन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष भाई अवधेश शर्मा ने बोलते हुये कहा कि सरकार से हमारी चर्चा हो रही है किन्तु सकारात्मक बात नही हो पा रही है जिससे प्रदेश नेतृत्व लगातार संघर्ष कर हड़ताल को उग्र करने की चेतावनी दे सकता है ।उन्होंने कहा कि संविदा एक दो साल की होती है किंतु स्वास्थ्य की इस संविदा में 20 साल हो गए न इसमे कोई मंहगाई भत्ता न अन्य सुविधाएं जो नियमित कर्मचारियों को दी जा रही है।सरकार कर्मचारियों के साथ मजाक कर रही है जब कि मजदूरी का अधिकतम सूचकांक 18000 रुपये प्रति महीना है वो भी सरकार नहीं दे पा रही है। डॉ सुरेंद्र राजपूत जिलाध्यक्ष मोरेना 9827365540
