मुख्य समाचार
मुरैना। भैंस चुराने आए चोर को पकड़ा, भैंस मालिक ने लाठी मारी तो चोर ने गोली चलाकर बचाई अपनी जान।
मुरैना के जौरा कस्बे के मजरा गांव में एक चौकन्ने भैंस मालिक की बहादुरी काम आ गई। रात साढ़े 12 बजे जब चोर उसके घर में भैंस चुरा कर ले जा रहा था, उसी समय घर मालिक जाग गया। उसने चोर पर लाठी से वार किया तो कोई रास्ता न देख चोर ने कट्टे से युवक पर फायर कर दिया। फायर से युवक डर गया, जिसका फायदा उठाकर चोर ने दौड़ लगा दी।बता दें, कि जौरा कस्बे के मजरा गांव में पशुपालक सतबीर का परिवार रहता है। सतबीर के घर में उसकी पत्नी व मां सहित अन्य लोग रहते हैं। रात में जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था, उसी समय सतवीर के गौंडे(भैंस बाधने की जगह) में उसकी भैंस बंधी थी। रात में चोर भैंस को चुराने घर में घुसा। वह गौंडे में गया तथा उसने भैंस को खूंटे से छुड़ा लिया। लेकिन जैसे ही वह भैंस को छुड़ाने लगा तो भैंस आवाज करने लगी। भैंस की आवाज सुनकर गहरी नींद में सो रहे भैंस मालिक सतवीर की नींद खुल गई। उसने जैसे ही भैंस के रंभाने की आवाज सुनी तो वह तुरंत बाहर निकल कर आया। उसने देखा कि एक व्यक्ति उसकी भैंस को ले जा रहा है। यह देखते ही उसने उस चोर पर लाठी से वार कर दिया। लाठी पड़ते ही चोर को होश उड़ गए और उसने अपने बचाव में सतवीर पर कट्टे से फायर कर दिया। कट्टे के फायर से सतवीर घबड़ा गया और वहीं ठिठक कर रह गया। इसी बीच चोर को मौका मिल गया और वह भैंस छोड़ वहां से भाग गया, गांव वालों ने बताया कि चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चार दिन पहले चोर इसी गांव से तीन पानी की मोटरें चुरा कर ले गए थे। चोर गांव के कंचन शर्मा, गोरी बघेल व मुरारी बघेल के घर से मोटर चोरी कर ले जा चुके हैं। इस बात की रिपोर्ट उनके द्वारा पुलिस में भी की गई लेकिन अभी तक चोरों को नहीं पकड़ा जा सका है।पुलिस ने आवेदन ले, नहीं लिखी रिपोर्टअपने घर में चोरी की वारदात व कट्टे से फायर होने के बाद जब सतबीर जौरा थाने पहुंचा और चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहा तो पुलिस ने उससे आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया
