सड़क हादसे में तीन लोग घायल…कोहरे में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, रिश्तेदारी से लौट रहे थे घर

श्रावस्ती में शुक्रवार देर शाम दो बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर भिजवाया। जहां से डॉक्टरों ने बाइक चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसा मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बदला चौकी के पास हुआ। सोनपुर कला के जवाहिर पुत्र पांचू एक महिला और व्यक्ति के साथ रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। रास्तें में कोहरे के चलते सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो हो।
आसपास के लोगों ने भिजवाया अस्पताल
आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से तीनों को सीएससी मल्हीपुर पहुंचाया गया, जहां से बाइक चालक जवाहिर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भिंनगा रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक सामने से आ रहे दूसरे बाइक चालक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते हादसा हुआ।