युवक ने ठेकेदार का मोबाइल चोरी कर खाते से निकाले हजारों रुपए, Phon Pe से अपने खाते में किए थे ट्रांसफर

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी व धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम विकास है। वह यूपी के औरैया जिले का रहने वाला है।
बता दें कि 20 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ तिगांव थाने में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने अपने मालिक संदीप का मोबाइल चोरी कर 90 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बाहरवीं तक पढ़ा है।
पीड़ित ठेकेदार संदीप भवन निर्माण के ठेके लेता है और कम पढ़ा लिखा है। आरोपी विकास ठेकेदार संदीप को लेबर उपलब्ध करवाता था। संदीप का सारा लेन-देन विकास ही देखता था। उसके फोन से किसी को पैसे ट्रांसफर करने का काम भी आरोपी ही करता था। विकास के मन में लालच आ गया और उसने ठेकेदार की स्विफ्ट गाड़ी से मोबाइल चोरी कर लिया। आरोपी ने फोन पे के माध्यम से संदीप के खाते से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर लिए।