मुख्य समाचार
मुरैना में विवाह सम्मेलन 21 फरवरी को:अग्रवाल समाज के युवक-युवती 15 जनवरी तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन ।
मुरैना। अग्रवाल महासभा मुरैना समाज का समूहिक विवाह सम्मेलन करेगी। यह आयोजन मुरैना में 21 फरवरी को होगा। इसके लिए सबलगढ़ के अग्रवाल समाज पदाधिकारियों की मीटिंग शुक्रवार को हुई। इसमें अधिक से अधिक जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराने पर चर्चा की। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने अंचल की इकाइयों से इसमें सहयोग मांगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन अग्रवाल सेवा सदन टीआरपुरम मुरैना में होगा। विवाह के लिए युवक-युवती 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। सम्मेलन में सभी व्यवस्थाएं आयोजन समिति की तरफ से रहेगी। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक रमेश गर्ग संरक्षक गिर्राज सिंघल, अध्यक्ष कमलेश बंसल, महामंत्री मनोज सिंहल, महामंत्री सुनील गर्ग, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गोयल एवं अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने सम्मेलन की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। बैठक में अध्यक्ष सुरेश चंद गोयल, उपाध्यक्ष राजेश जयपुरिया, कोषाध्यक्ष मनोज इलायची, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सर्राफ, मातादीन बजाज, त्रिलोक चौधरी, दिनेश जाटौला, दिनेश गुप्ता, सुरेश सिंहल आदि मौजूद थे
